सीएम योगी बोले सपा सबसे पहले अपना बंगला बनाती थी और माफिया जमीनों पर करते थे कब्जा

गाजियाबाद । यूपी में जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आने लगी है। वैसे ही राजनीतिक दलों ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गाजियाबाद पहुंचें और कई जगह कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सभा की। साहिबाबाद विधायक और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका अभिनंदन किया।

राजीव कालोनी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे वह पांच साल में पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका से अगर तुलना करें तो अमेरिका की आबादी 33 करोड़ है उसके बावजूद भारत से दोगुनी मौतें कोरोना से हुईं हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता जब ट्विटर पर लोगों को गुमराह कर रहे थे उस समय पीएम मोदी हार्य लेब्रोट्रेरी में जाकर वैक्सीन का निर्माण करवा रहे थे।लोगों को फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन, फ्री में राशन देने का दायित्व हमने उठाया और हर व्यक्ति के साथ खड़े रहे और जो व्यक्ति संकट का साथी नहीं बन सका तो अब कैसे आप उन्हें चुनाव का साथी चुनेंगे। मित्र और शत्रु की पहचान करने का समय आ गया है। देश के प्रति जो सही सोच रखे उसे आगे बढ़ाना होगा। प्रदेश में पांच साल पहले भय का माहौल था और बेटियां बाहर निकलने से डरती थीं। हर दूसरे दिन दंगा होता था।

Related Articles

Back to top button