हरियाली तीज के महोत्सव का महत्व, भगवान शिव और माता पार्वती जी का पूर्ण विवाह हुआ था : हिना शर्मा

गाजियाबाद। संवाददाता। आज एडीए फाउंडेशन स्टूडियो नेहरू नगर गाजियाबाद में सौरभ सिंह सिमरन एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित कराया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नित्य गेम्स रैम वॉक और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में कई महिलाओं कई महिलाएं विजई रही आर्ची स्वाति ने मंच संचालन कर सबका मन मोह लिया

एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा ने ने हरियाली तीज का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती जी का पूर्ण विवाह हुआ था जिसके लिए माता पार्वती जी 108 वर्ष तक तपस्या की, इस दिन महिलाओं को सोलह सिंगार कर भगवान शिव पार्वती जी का व्रत व पूजन पूजन कर बायना निकालकर अपनी पूजनीय को देकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए, इससे उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा अविवाहित युवतियों को सही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है डॉक्टर पूनम शर्मा डॉक्टर पूनम सिसौदिया डॉक्टर आंचल प्रियंका ठाकुर निर्णायक मंडल में रहीं कार्यक्रम में प्रकृति कपूर वर्षा अनामिका नीरू सूरी गीत वशिष्ठ आयुषी अंजू शर्मा की प्रस्तुति उत्तम रही अभिलाषा सीमा कुशवाहा डॉक्टर कनिका, सुमन, सुमन यादव, खुशी का नीरू सूरी साधना जी कनिका मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button