200 करोड़ रुपए के सुकेश चंद्रशेखर मनी लांड्रिंग मामले में अब बन सकती हैं गवाह : नोरा फतेही

ई दिल्ली l फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही को लेकर खबर आई है कि उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चल रहे हैं 200 करोड़ रुपए के धन उगाही के मामले में गवाही देना स्वीकार कर लिया हैl हालांकि उन्होंने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की हैl नोरा फतेही फिल्म अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट उनसे सुकेश चंद्रशेखर मनी लांड्रिंग मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी हैl नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर से कई मांगे उपहार मिल चुके हैंl

हालांकि अब नोरा फतेही मामले में गवाही देने के लिए तैयार हैl नोरा फतेही ने स्वीकार किया है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने बीएमडब्ल्यू गाड़ी उपहार में दी हैl इसके अलावा सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल ने उन्हें गुची का बैग और आईफोन ‘टोकन ऑफ लव’ के तौर पर दी हैl आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान कहा कि सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दी गई बीएमडब्ल्यू ईडी के अधिकारी सीज कर सकते हैंl

Related Articles

Back to top button