Amethi- अंशकालिक प्रशिक्षकों के अवशेष पदों पर तैनाती हेतु 8 जून तक करें आवेदन

Amethi- खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि खेल निदेशालय के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अवशेष अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की रिक्तियों के सापेक्ष तैनाती हेतु सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाता फर्म मेसर्स टी० एण्ड एम० सर्विसेज कन्सल्टिंग प्रा०लि० दहीसार, मुम्बई द्वारा उक्त 29 खेर्लाे (पावरलिफ्टिंग व साईकिलिंग को छोडकर) में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों हेतु आवेदन करने हेतु रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल पर 25 मई से प्रदर्शित की गयी हैं तथा पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 जून 2025 है।

Related Articles

Back to top button