6 से 12 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगवाएं और नई लहर से बचाएं : ङा0 बी पी त्यागी

गाजियाबाद। लायक हुसैन।

कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच बड़ा फैसला लिया गया है, अब 12 साल से छोटे बच्चों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा. दो टीकों को इसके लिए चुना गया है, बताया गया है कि 5-12 साल के बच्चों को Corbevax और 6-12 साल के बच्चों को Covaxin का टीका लगेगा. DCGI ने इनको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इसके साथ-साथ 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ZyCoV-D’ की 2 डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है,
फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह टीकाकरण कब से और कहां-कहां पर शुरू होगा, माना जा रहा है कि कोविड टीकाकरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जो 27 अप्रैल को मीटिंग होनी है, उसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है,

6 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Covaxin’

5 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Corbevax’

12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ZyCoV-D’ की 2 डोज को

‘Restricted Use in Emergency Situations’ की मंज़ूरी दी है,
कोरोना की नई लहर XE varient से हों सकती है ।इस varient को BA.1 @ BA.2 ka mixture माना जा रहा है ।
इस लहर को 6 से लेकर 12 वर्ष के बच्चों को ज़्यादा नुक़सान का ख़तरा था क्योंकि उन्मे थाइमस ग्रंथि ठीक से कार्य नहीं करती है,
हम माननीय प्रधान मंत्री जी की इस पहल का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं की सभी अभिभावक जल्द से जल्द 6 से लेकर 12 वर्ष के बच्चों क़ो वैक्सीन लगवाएं और नई लहर से बचायें।

Related Articles

Back to top button