लखनऊ: इंटर्नशिप चिकित्सकों ने मानदेय की मांग को लेकर शुरू किया धरना-प्रदर्शन
लखनऊ। सरोजनीनगर के अमौसी स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे सैकड़ों चिकित्सकों ने मानदेय दिये जाने की
मांग को लेकर शुक्रवार को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। ग्लोबल एसोसिएशन आफ इण्डियन मेडिकल स्अूडेण्ट के बैनर तले धरना-प्रदर्शन कर रहे इन चिकित्सको का आरोप है कि सरकार के नियमानुसार उन्हें मानदेय नही दिया जा रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी न होने तक वह संघर्ष करते रहेगे।
इस संबंध में अस्पताल के कई अधिकारियों से उनका पक्ष जाने के लिए बात की लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। संगठन के प्रदेश महामंत्री डा0 उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज से 109 छात्रों ने बीते अप्रैल माह में परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह सभी छात्र यहां इंटर्नशिप कर रहे है। डा0 उत्कर्ष के मुताबिक सरकार के नियमानुसार इंटर्नशिप के दौरान उन्हें 12 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय मिलना चाहिए है।
लेकिन टीएस मिश्रा अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें यह मानदेय देने से मना कर दिया गया है। डा0 उत्कर्ष ने बताया कि मानदेय दिये जाने की मांग न पूरी होने तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।