झारखंड: धनबाद में छात्राओं को लाठियां मारकर खदेड़ने पर बवाल, पुलिस एक्शन पर जांच के आदेश

धनबाद। ज़िला कलेक्टर कार्यालय के बाहर झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था, जिस मामले में सरकार का कहना है कि जांच की जा रही है. इस मामले के मुताबिक बताया जाता है, जब 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राएं अपने रिज़ल्ट से असंतुष्ट होने के चलते कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंची थीं, तब पुलिस अधिकारियों ने इन छात्राओं को लाठियां मारकर खदेड़ा. एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लड़कियों पर लाठियां बरसाते हुए पुलिसकर्मियों व अफसरों को देखा गया.

झारखंड अकादमिक परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद धनबाद में कलेक्टर कार्यालय पर राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ छात्राओं के प्रदर्शन को लाठियों के बल पर खदेड़ा गया था. वास्तव में, यहां गुप्ता एक मीटिंग कर रहे थे और छात्राएं अपनी मांगें उनकी सामने रखना चाहती थीं. लेकिन हॉल के एक दरवाज़े से इन छात्राओं को बल प्रयोग से बाहर निकाले जाने का वीडियो सामने आया.

इस मामले में समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, ‘अगर कोई छात्र परीक्षा में पास नहीं होता या बेहतर रिजल्ट की अपेक्षा करता है, तो एक विभाग और एक प्रक्रिया है, जिसके तहत दोबारा आंकलन करवाया जा सकता है.’ महतो ने यह भी कहा कि जहां तक लाठी चार्ज की बात है, तो इस मामले में धनबाद कलेक्टर ने जांच शुरू करवा दी है.

दूसरी तरफ, इस मामले में राजनीति ने भी ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया है. झारखंड में विपक्षी पार्टी भाजपा ने छात्राओं के खिलाफ हिंसा के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. झारखंड भाजपा ने ट्वीट में लिखा कि ‘दमनकारी सरकार लोगों की आवाज़ दबाना चाहती है. धनबाद की छात्राओं पर लाठी चलाना शर्मनाक घटना थी. जनता इसका जवाब जल्दी देगी.’

Related Articles

Back to top button