सीतापुर: इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, मरीज ने तोड़ा दम
सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र में करीब एक घंटे तक एंबुलेस न मिलने से मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। तहसील क्षेत्र के ग्राम टेकनपुरवा मजरा सुल्तानपुर हरिप्रसाद निवासी रघुवीर पुत्र छोटे लाल उम्र 50 वर्ष को बुधवार की सुबह अचानक करंट लगा। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतका की पत्नी ने यह बताया कि रघुवीर खाना खाने के लिए जा रहे थे कि अचानक उन्होंने पंखा अपनी तरफ घुमाने का प्रयास किया और वो पंखे समेत बिजली के तार में चिपक गया, जिसके उपरांत एम्बुलेंस को तत्काल फोन किया गया लेकिन एक घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुँची।
जिससे रघुवीर पुत्र छोटे लाल की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। एम्बुलेंस सेवा बिल्कुल फेल हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार यदि कोई तत्कालीन सेवा की जरूरत पड़ जाए तो एक घंटे तक कोई सेवा भी नही मिलती है और न ही कोई कार्यवाही हो पाती है जिससे एम्बुलेंस सेवा के सहारे मरीज को जान से हाथ धोना पड़ता है।