सेट से अक्षय कुमार मे कर दिया शाहरुख खान को कॉल, जानिए फिर क्या हुआ

‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आए थे. वह यहां हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बेलबॉटम’ के प्रमोशन के लिए आए थे. उनके साथ फिल्म की अन्य कास्ट हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता भी आईं थीं. कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच भी जमकर मस्ती-मजाक हुआ.

इसके बाद शो कपिल शर्मा ने ऑडियंस से इंटरेक्ट किया. पहली बार लगे लॉकडाउन की वजह से शो में पहले ऑडियंस नहीं थी. लेकिन इस सीजन के नए एपिसोड में ऑडियंस भी आई. इन सभी ऑडियंस ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी.

ऑडियंस से इंटरेक्शन के दौरान ऑडियंस में बैठी एक महिला ने कहा कि वह शाहरुख खान के साथ हाइजैक होना चाहती है. उन्होंने शाहरुख के लिए अपने प्यार का भी इजहार किया. इसके बाद ने शाहरुख खान को कॉल किया और उसे स्पीकर पर रखा. अक्षय ने शाहरुख खान के जिस नंबर पर कॉल किया था, वो स्वीच ऑफ बता रहा था. तभी महिला फैन ने कहा,”सर दूसरे नंबर पर कॉल कर लीजिए.”

गौरी खान को कॉल करने के लिए कहा

ये सुनकर कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसते हैं और कहते हैं,”शाहरुख खान पीसीओ पर काम करते हैं.” तभी अक्षय कहते हैं, “मैं शाहरुख के दूसरे नंबर पर ट्राई करता हूं.” फिर महिला फैन कहती हैं, “सर उनकी वाइफ गौरी खान को कॉल कर लें.” उनकी ये बात सुनकर सभी लोग जोर-जोर से हंस पड़ते हैं.

फैंस जताया आभार

आखिरी में कपिल शर्मा कहते हैं,”सारी बात आप पर आएगी. गौरी भाभी कहेंगी आप ही हमारे पति को बिगाड़ रहे हैं.” फैन की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है क्योंकि शाहरुख खान का फोन स्वीच ऑफ ही रहता है. फैन अक्षय कुमार की कोशिश के लिए उनका आभार जताती हैं.

Related Articles

Back to top button