विश्व बैंक ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पर लगाई रोक
नई दिल्ली। विश्व बैंक ने तालिबान शासन में महिलाओं के बदतर हो रहे हालात की चिंताओं के बीच अफगानिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पर रोक लगा दी है। विश्व बैंक की प्रवक्ता मर्केला बेंडर ने एक बयान में कहा, अफगानिस्तान के हालात और देश के विकास परिदृश्य विशेषकर महिलाओं पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर हमलोग काफी चिंतित हैं। हमने अफगानिस्तान को बैंक की ओर से दी जाने वाली वित्तीय सहायता को फिलहाल रोक दिया है। हम अपनी नीतियों और प्रक्रियाओं के तहत अफगानिस्तान में बन रही परिस्थितियों पर नजर बनाने के साथ ही उसका आंकलन भी कर रहे हैं।
सुश्री मर्केला ने कहा कि विश्व बैंक अफगानिस्तान के हालात को लेकर लगातार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और विकास साझेदारों के संपर्क में है। उन्होंने कहा, हम अफगानिस्तान में विकास कार्यों को गति किस तरह से दे सकते हैं और वहां के लोगों की किस प्रकार सहायता कर सकते हैं, इसको लेकर अपने साझेदारों के साथ सभी तरह की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक अफगानिस्तान में विकास परियोजनाओं पर 5.3 अरब डॉलर से अधिक खर्च करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व बैंक द्वारा शासित अफगानिस्तान रिकंस्ट्रक्शन ट्रस्ट फंड ने विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 12.9 अरब डॉलर से अधिक फंड जुटाए हैं। अमेरिका समर्थित सरकार की विफलता के बाद से अफगानिस्तान की मुद्रा में आई भारी गिरावट के कारण वहां के लोगों को सामने महंगाई बढऩे का खतरा डरा रहा है।