बाराबंकी: जनवादी यात्रा के दौरान संजय सिंह चौहान ने भाजपा पर बोला हमला, कही ये बात
बाराबंकी। जनवादी पार्टी के संस्थापक संजय सिंह चौहान द्वारा जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के तत्वाधान में भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा के बाराबंकी आगमन पर फैजाबाद मार्ग निकट सागर कॉलेज के पास सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायकों एवं पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत यात्रा मोहन लाल डिग्री कॉलेज में स्थित स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद बस स्टॉप पटेल प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
जनवादी पार्टी के संस्थापक संजय सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की भोली भाली जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार एवं विकास के मुद्दे पर हर जगह पूरी तरह विफल साबित हुई है। कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार और महगाई से आम जनमानस दुखी है। इस अवसर पर एमएलसी राजेश यादव राजू ने यात्रा का स्वागत के दौरान कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किया गया एक भी वादा कसौटी पर खरा नहीं उतरा है, किसानों की हालत बहुत खराब है,दुगुनी आए तो मृग मरीचिका है।
नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है,युवा पीढ़ी के सपनो को चकना चूर करने में सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आगे हम सभी को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश के किसानों, नौजवानों, छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, प्रीतम सिंह वर्मा, आशीष सिंह आर्यन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।