बाराबंकी: ग्राम पंचायत अधिकारी को विजिलेंस टीम ने रिश्‍वत लेते किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

बाराबंकी। बाराबंकी जिले आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व ग्राम प्रधान की शिकायत पर विजलेंस की टीम ने दरियाबाद ब्लॉक में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा जिससे ब्लॉक परिसर में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड दरियाबाद के ग्राम पंचायत खजूरी के पूर्व प्रधान राम शंकर सिंह के बकाया मानदेय व कार्य भुगतान के एवज में दस हजार रू की मांग ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद वर्मा द्वारा की गई जिसकी शिकायत 19.8.2021 को राम शंकर सिंह द्वारा की गई।

पूर्व ग्राम प्रधान की शिकायत पर बुधवार को विजिलेंस टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्‍वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपित ग्राम पंचायत अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने पूरी रणनीति के साथ अपने जाल में फंसाया। टीम ने विनोद वर्मा को सहायक विकास अधिकारी कार्यालय के समीप ही दबोच लिया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रघुवीर प्रसाद यादव भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या इंस्पेक्टर अशोक सिंह गोरखपुर इकाई मुख्य आरक्षी राघवेंद्र सिंह दिलीप कुमार चंद्रभान सिंह व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button