बाराबंकी: राजस्व टीम के साथ दबंगो ने की अभद्रता, पुलिस देखती रही तमाशा

बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस टीम के साथ मेड़बंदी कराने गई राजस्व टीम के साथ अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। राजस्व निरीक्षक ने थाने पहुंचकर मुकदमे के लिए तहरीर दी है। बताया जाता है कि उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट के निर्देश पर थाना क्षेत्र के हकामी गांव में विवादित भूमि की पैमाइस मेडबंदी/पत्थर नसब कराने की खातिर राजस्व निरीक्षक सूर्यपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। राजस्व निरीक्षक श्रीनिवास त्रिवेदी बुधवार को गठित टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने की खातिर असंद्रा थाने के एसआई सुमित वर्मा भी अपनी टीम के साथ मौके पर गए थे। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा जैसे ही मेडबंदी का कार्य शुरू कराया गया तभी गांव के कुछ लोगो ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया ।विरोध कर रहे लोगो का कहना था कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और स्थगन आदेश भी है ।बावजूद इसके राजस्व विभाग मेडबंदी कराने पर आमादा है ।

विरोध के बाद भी जब कार्य नहीं रुका तो ग्रामीण राजस्व टीम से उलझ गए और दोनों पक्षों में मेडबंदी को लेकर बहसबाजी होने लगी । इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी हस्तक्षेप करने के बजाय एक कुशल दर्शक की भांति तमाशबीन बने रहे । ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद राजस्व टीम मौके से भाग खड़ी हुई । राजस्व निरीक्षक ने थाने पहुंचकर तीन लोगो पर कॉलर पकड़कर घसीटने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमे के लिए तहरीर दी।

वहीं दूसरी ओर गांव की कुछ महिलाएं भी थाने पहुंची और राजस्व निरीक्षक पर न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी पुराने मार्ग को जेसीबी मशीन से खुदवाने व विरोध करने पर लात घूंसो से मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी । इस संबंध में राजस्व निरीक्षक श्रीनिवास त्रिवेदी ने बताया कि प्रवाकर प्रहराज बनाम धनपता के मामले में एसडीएम रामसनेहीघाट के आदेश पर गठित टीम के साथ वह मेडबंदी कराने गए थे जहां गांव के तीन लोगो ने टीम को जाबेजा गालियां देते हुए कार्य करने से रोक दिया और उनकी कालर पकड़ कर उन्हे घसीटा। इस संबंध में इंस्पेक्टर असंद्रा शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button