लखनऊ: सचिवालय में हथियारों की एंट्री पर लगेगी रोक, मुख्यमंत्री ने अपनाया सख्त रुख

लखनऊ। उप्र सचिवालय के किसी भी भवन में अब कोई शख्स हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर पाएगा। बापू भवन में निजी सचिव स्तर के अधिकारी के खुद को गोली मार लिए जाने की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह व्यवस्था बनाई जा रही है। यही नहीं सचिवालय को नो वेपन जोन भी बनाने की तैयारी है।

इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव ने लोक भवन बैठक की। जिसमें सचिवालय सुरक्षा के हर पहलू पर चर्चा हुई। बैठक में इसके लिए दो कमेटियां बनाई गईं। यह कमेटियां सचिवालय के लिए सुरक्षा उपकरण, संसाधन, जनशक्ति व उसके प्रशिक्षण आदि की आवश्यकता पर एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगी। समितियों की रिपोर्ट आने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में एडीजी पीएसी, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, गृह सचिव समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

ऐसे होंगे सुरक्षा इंतजाम

– पीएसी व सचिवालय सुरक्षा कर्मियों के साथ अब स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के जवान भी लगेंगे।

– जगह-जगह दरवाजों में मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। सुरक्षाकर्मी हैंड मेटल डिटेक्टर से लैस होंगे।

– परिसर में सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button