लखनऊ: राजधानी में डेंगू का डंक, चार मरीजों में हुई पुष्टि, अधिकांश मरीजों में लक्षण

लखनऊ। राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हुई है। गुरूवार को चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इनकी जांच के नमूने बलरामपुर अस्पताल में लिए गए थे, रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। एलाइजा जांच के लिए नमूने स्वास्थ्य विभाग की स्टेट लैब में भेजे गए थे। वहीं अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं, 25 प्रतिशत मरीजों की डॉक्टरों ने खून की जांच करवाई है।

15 से अधिक नए बुखार के मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया। वहीं सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कहा कि अभी तक जितने मरीजों को भर्ती किया जा रहा है उसमें डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार एलाइजा टेस्ट कराया जा रहा है, इसमें अधिकांश मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, उन्होंने कहा कि मरीजों का डाटा अस्पतालों से भी मांगा गया है। गुरूवार को जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई उसमें अमीशा, प्रियांशी, संतोष कुमार और अनुष्का शामिल हैं।

गायत्री नगर और श्याम बिहार कालोनी में मिले बुखार के मरीज

वहीं श्याम बिहार कालोनी फैजुल्लागंज निवासी आदित्य मौर्या (12), अनुराग ( 12), करन (9), अंशू ( 6), नीलू (3), मदनलाल (35) बुखार की चपेट में हैं। यहीं कृष्ण लोक कॉलोनी में सूरज कश्यप (23), सुषमा (21), रीना कश्यप (20), रिंकू (10) व पिंकी (3) की जांच के बाद तेज बुखार की शिकायत है। जबकि गायत्री नगर में भी लोग बुखार व उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। अधिकांश मरीज निजी क्लीनिकों पर इलाज करा रहे हैं।

अस्पतालों में नियमित साफ सफाई के आदेश

सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को निर्देश जारी किए गये हैं नियमित अस्पतालों में सफाई करायी जाये, मरीजों के उठने बैठने के स्थान को भी साफ रखा जाये, वहीं बेड पर नियमित समय से चादरों को बदला जाये।

जरूरी दवाओं की खपत भी बढ़ी

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सलाह संग मुफ्त दवाएं मिल रही हैं। बुखार के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में दवाओं की खपत बढ़ गई है। पैरासिटामॉल समेत दूसरी गोलियां की मांग बढ़ गई है। बच्चों के खांसी व बुखार के सिरप की मांग में भी इजाफा हुआ है।

सरकारी अस्पतालो में बढ़ रही मरीजों की संख्या

वहीं गुरूवार को राजधानी के बलरामपुर, सिविल, लोहिया, रानी लक्ष्मीबाई, भाउराव देवरस समेत अन्य अस्पतालों में बुखार के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। ओपीडी में 25 प्रतिशत बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। प्राइवेट अस्पताल व क्लीनिक में भी बुखार के मरीजों आ रहे हैं।

अस्पतालों में इमरजेंसी बेड फुल

मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते इमरजेंसी के बेड फुल हो चुके हैं। ट्रॉमा सेंटर, लोहिया संस्थान, सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में सभी बेड भरे हैं। यहां भर्ती अधिकतर मरीजों में तेज बुखार की पुष्टि हुई है, जबकि यहां के डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की जांच के लिए नमूने भेजे गये हैं।

सभी अस्पतालो में दिशा निर्देश दिए गये हैं कि मरीजों को इलाज में लापरवाही न होने पाये, अगर डेंगू के लक्षण लगते हैं तो सैंपल समय पर भेज जायें ताकि रिपोर्ट मिलते ही सही इलाज शुरू किया जा सके…मनोज अग्रवाल सीएमओ लखनऊ

Related Articles

Back to top button