खुशखबरी: इन पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में कल एमएसटी सुविधा शुरू

लखनऊ। कोरोना काल के पहली लहर से ट्रेनों की बनने वाली बंद मासिक सीजनल टिकट एमएसटी सुविधा को उत्तर रेलवे बहाल करने जा रहा है। रेलवे प्रशासन शुक्रवार से पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के लिए एमएसटी बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत करेगा। जिसमें दैनिक यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) और क्वार्टर सीजन टिकट (क्यूएसटी) के यात्रियों के लिए बनेगी। जिस ट्रेन की एमएसटी बनाई जाएगी यात्री उसी ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोश शुक्ल ने बताया कि दैनिक यात्री केवल उन अनारक्षित ट्रेनों में सफर कर सकेंगे, जिसकी एमएसटी और क्यूएसटी रेलवे जारी करेगा। इसके अलावा किसी अन्य ट्रेन में सफर करते समय यात्रा करने पर उनके खिलाफ बेटिकट होने की कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की जिन पांच जोड़ी ट्रेनों में दैनिक यात्री एमएसटी और क्यूएसटी की सूची जारी कर दी है।

इन पैसेंजर व मेमू ट्रेनों के लिए बनेगी एमएसटी

—04203 व 04204 लखनऊ-फैजाबाद-लखनऊ
— 04213/04214 लखनऊ-कानपुर-लखनऊ
— 04201/04202 वाराणसी-प्रतापगंढ-वाराणसी एक्सप्रेस
— 04267/04268 वाराणसी-प्रतापगढ़-वाराणसी पैसेंजर
— 04263/04264 वाराणसी-सुलतानपुर-वाराणसी पैसेंजर

Related Articles

Back to top button