उत्कृष्ट कार्य के लिए हरदोई की अध्यापिका सोनम गुप्ता की गई सम्मानित

हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडु लीडर्स अवार्ड 2021 के लिए प्रदेश भर से 148 शिक्षकों का चयन किया गया। इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जनपद से मात्र एक शिक्षिका का चयन हुआ है, जिन्हें गोरखपुर में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया।जिला हरदोई से एक मात्र एक शिक्षिका सोनम गुप्ता प्राथमिक विद्यालय महादेवपुरवा ब्लाक कोथावां का चयन किया गया।

शिक्षिका को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा विद्यालय में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए गोरखपुर के एनेक्सी भवन में सम्मानित किया गया।1 और 2 सितंबर को आयोजित इस शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में शिक्षिका ने अपने उत्कृष्ट कार्यों एवं शैक्षणिक गतिविधियों का पीपीटी के माध्यम से शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन किया जिसकी शिक्षा मंत्री ने खुले मन से प्रशंसा की। शिक्षामंत्री ने सभी शिक्षकों को आने वाले शिक्षक दिवस की बधाई भी दी।

सेमिनार का आयोजन राष्ट्रपति पुरस्कृत एवं एडु लीडर्स यूपी के सूत्रधार डॉक्टर सर्वेश मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। निर्णायक समिति में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आशुतोष आनंद अवस्थी बाराबंकी , इशरत अली मैनपुरी,मनीष कुमार औरैया उपस्थित रहेंगे।पुरस्कार में चयनित होने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार की तर्ज पर फॉर्म भरा गया था जिसमे आई सी टी,टी एल एम का प्रयोग,मॉड्यूल लेखन,दीक्षा एप्प पर बनाये गए वीडियो आदि के लिए अंक निर्धारित किए गए थे।

शिक्षिका का राज्य स्तरीय पुरस्कार में चयन होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.पी.सिंह, एस. आर.जी. आशीष मिश्र,खण्ड शिक्षा अधिकारी कोथावां विनय मिश्रा, ए. आर.पी. पंकज कुमार,महेंद्र कुमार,सत्येंद्र तिवारी एवं संकुल शिक्षक सुदेश दीपक मिश्रा ने बधाई दी।गत वर्ष शिक्षिका को आई सी टी पुरस्कार सहायक निदेशक अब्दुल मुबीन द्वारा प्राप्त हुआ था।

Related Articles

Back to top button