यूपी: गड्ढामुक्त की जायेगी की सभी सड़कें, अन्तर्राज्जीय सीमा पर बनेंगे विशाल द्वार
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 15 सितम्बर 15 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर सभी प्रकार की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाय। नेशनल हाईवे की जहां पर मरम्मत की आवश्यकता है वहां का भी कार्य शीघ्र किया जाय। गड्ढ़ामुक्ति अभियान की प्रगति की क्रॉस चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
लोक निर्माण विभाग मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की । प्रदेश में जहां भी निर्माण कार्यों की गति धीमी है, वहां के सम्बन्धित अभियन्ताओं व ठेकेदारों को तीन दिन के अन्दर नोटिस जारी की जाय और कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय, ठेकेदारों द्वारा कार्य में विलम्ब किया जाय, तो उन्हें नोटिस देकर नियमानुसार ब्लैक-लिस्टेड करने की कार्यवाही अविलम्ब सुनिश्चित की जाय।
फील्ड के अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। धनराशि का व्यय समय से किया जाय। कार्यों को ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर हर हाल में समय से पूरा कराया जाय। नये कार्यों की स्वीकृति इसी माह में हर हॉल में प्रदान की जाय साथ ही टेण्डर प्रक्रिया उससे पहले ही शुरु कराई जाये। नये कार्यों के चयन में विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों से चर्चा जरूर कर लें।
विशिष्ट मार्गों डॉ एपीजे कलाम गौरव पथ, जय हिन्द वीर पथ, मेजर ध्यानचन्द विजय पथ यदि कहीं बनना अवशेष हैं तो उनको 5 मीटर की चौड़ाई में पेव्ड शोल्डर के साथ पूरा कराया जाय और वहां पर सुन्दर और आकर्षक बोर्ड लगाने के साथ द्वार भी बनाये। इसकी जवाबदेही तय करने के लिये नोडल अधिकारी भी बनाये । जो राजमार्ग घोषित हुये हैं, उन पर ठोस व प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य कराया जाय।
105 अन्तर्राज्जीय मार्गों पर जल्द बनाया जाये प्रवेश द्वार
अन्तर्राज्जीय सीमा को जोड़ने वाले सभी 105 मार्गों पर प्रवेश द्वार जल्द से जल्द बनाया जाय। इन प्रवेश द्वारों पर ‘‘उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है, उत्तर प्रदेश में आने के लिये धन्यवाद’’ जैसे स्लोगन लिखवाया जाये। मार्गों, सेतुओं व लघु सेतुओं के नामकरण करने की भी योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाय। जिन मार्गों की स्थिति ज्यादा खराब हो या जिनके लिये बहुतायत में डिमान्ड हो, उनकी स्वीकृतियां प्राथमिकता के आधार पर जारी की जांय।
बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, प्रमुख अभियन्ता (विकास) विभागाध्यक्ष राकेश सक्सेना, प्रमुख अभियन्ता मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियन्ता अरविन्द श्रीवास्तव, एमडी राजकीय निर्माण निगम एसपी सिंघल, एमडी सेतु निगम योगेश पवार, मुख्य अभियन्ता संजय श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार समेत लोक निर्माण विभाग के अन्य अभियन्ता प्रमुख रूप से माजूद रहे।



