कुशीनगर: मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, गिरफ्तार

कुशीनगर। जिले की स्वाट व कसया पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में जहां इनमिया पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है वही एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। पुलिस उक्त तस्कर पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखी थी। शुक्रवार की रात्रि में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत स्वाट टीम व थाना कसया पुलिस की संयुक्त टीम बैरिया चौराहे के पास एक सफेद रंग की बिना नम्बर की पिकअप वाहन से गोरखपुर की तरफ जा रही थी, पिकअप वाहन को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया, परंतु वाहन तेज गति से गोरखपुर की तरफ भागने लगी।

पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया, आगे जाकर पिकप वाहन हाइवे से बंदोली नहर वाले रास्ते से महुवाडी की तरफ भागने लगे उसी रास्ते पर हाइवे से करीब 200 मीटर जाने बाद पिकअप खड़ा कर पिकअप में से तीन लोग निकलकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से फायर किए, जिससे पुलिस टीम के सदस्य थाना कसया पर नियुक्त आरक्षी लालजीत यादव घायल हो गये।

पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ फायर किया गया जिसमे एक अभियुक्त खुर्शीद शाह पुत्र मीर हसन निवासी जंगल हनुमान गंज शेख टोलिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर घायल हो गया तथा अन्य दो अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल रविन्द्रनगर भेजवाया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद शाह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर से वांछित 25000 हजार रूपये का ईनामिया अपराधी है व जनपद के अन्य थानों पर भी कई मुकदमे वान्टेड है उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 621/2021 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 622/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 आखिलेश कुमार सिंह थाना कसया कुशीनगर, स्वाट टीम ले उ0नि0 अमित शर्मा स्वाट टीम प्रभारी जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button