लखनऊ: उप मुख्यमंत्री ने कहा- अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम

खनऊ। ​एक ​शिक्षक ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है, तभी गुरू का पद सबसे महान है। ये बात उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कही। डॉ शर्मा शिक्षक दिवस के मौके पर गोमतीनगर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 हेतु चयनित शिक्षकों को सम्मानित कर रहे थे। डॉ शर्मा ने इस दौरान सहायक अध्यापिका तृप्ति माहौर, सहायक अध्यापक मनीष कुमार को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया।

इसके साथ ही राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार ” के लिए चयनित माध्यमिक स्कूलों के 17 शिक्षकों सम्मानित किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ के चयनित 75 उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य करने वाले माध्यमिक एवं शिक्षा विभाग के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

उपमुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम प्रदान किया है। वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने के बाद शिक्षा क्षेत्र में बदलाव के लिए चार मंत्र तय किए थे जिनमे तनावमुक्त विद्यार्थी, गुणवत्तापरक शिक्षा, नकलविहीन परीक्षा और सुखी मन शिक्षक शामिल है।

राजधानी के 75 शिक्षकों को मेयर ने दिया सम्मान

लखनऊ। विकास भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया, विधायक मलिहाबाद जयदेवी, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ अश्विनी कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में शिक्षिका सुमन पाण्डेय समेत 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें शशि मिश्रा,राज्य पुरस्कार सम्मानित, 4 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाएं, 13 पुरुष शिक्षक व 57 विभिन्न विकास खण्डों की शिक्षिकाएं सम्मिलित हुई।

माध्यमिक शिक्षकों को भी आॅनलाइन अवकाश

उप मुख्यमंत्री इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों के अवकाश (चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश) को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के अंशकालिक शिक्षकों की परिलब्धियों का भुगतान प्रबंध तंत्र द्वारा संबंधित के बैंक खाते में कराया जाएगा।

सुसंस्कृत राष्ट्र की परिकल्पना को किया सकार

वहीं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बड़े गौरव की बात यह है कि हम शिक्षकों को सम्मानित कर अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सुसंस्कृत राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं।

इन्हें मिला राज्य अध्यापक पुरस्कार

डॉ शालिनी अग्रवाल, देव भास्कर तिवारी, डॉ प्रतिभा यादव, डॉ कंचन प्रभा, डॉ त्रिभुवन प्रसाद पाठक,कृष्ण कुमार शुक्ला, सरोज सिंह, राम प्रसाद गंगवार आदेश गंगवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इन्हें मिला मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार

राम मिलन सिंह, सोमवती शर्मा, डॉ स्नेहलता द्विवेदी, ज्ञानेंद्र कुमार, सोम देव सारस्वत, सुशील कुमार तिवारी, डॉक्टर कमलेश्वर सिंह,अनिता जोशी को मुख्यमंत्री अध्यापक सम्मान से सम्मानित किया।

एक अच्छा छात्र ही बन सकता है अच्छा शिक्षक

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के आजादी का अमृत महोत्सव कमेटी और 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी एवं 67 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फैकल्टी एक्सीलेंस कोविड-19 एक्सपीरियंस एस विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रोशन लाल रैना, ने कहा अच्छा छात्र ही अच्छा शिक्षक बन सकता है।

मिशन शिक्षण संवाद ने किया 15 शिक्षकों को सम्मानित

लखनऊ। शिक्षक दिवस के मौके पर मलिहाबाद क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिशन शिक्षण संवाद ने उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा जिला समन्वयक प्रशिक्षण, विशिष्ट अतिथि मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार भी शामिल हुए। इस मौके पर फहीम बेग, सुरेश जायसवाल एवं टीम मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा किया गया इस अवसर पर नेहा सिंह ,सहायक अध्यापक शशि प्रभा सिंह, सुभाष कुशवाहा ,शबनम तौकीर ,जयशंकर ,श्यामला टंडन ने अपना विशेष योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button