रायबरेली: दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान, केस दर्ज

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे पीताम्बर मजरे रायपुर में दरवाजे पर बकरी जाने को लेकर दबंगों ने एक परिवार को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से दो घायलों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन कर रही हैं।

सोमवार की रात गांव निवासी समीम की बकरी पड़ोसी के दरवाजे पर चली गई जिस पर पड़ोसी ने एतराज जाहिर किया और समीम से कहासुनी हो गई,और बातों ही बातों में लाठी डंडे से लैस दबंगों ने समीम 40 वर्ष पर हमला कर दिया उसे बचाने आये भाई रफीक 50 वर्ष, पत्नी ख़ातून निशा 35 वर्ष व भतीजी सालिया 22 वर्ष को भी दबंगों ने मारपीट कर लहुलुहान कर दिया।

परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रफीक व खातून निशा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में अवधेश, राजेंद्र, धर्मेंद्र व अजय पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button