लखनऊ: गौशाला में आठ गोवंश की मौत, ग्रामीण अफसरों के दावे के खिलाफ

लखनऊ। गौशालाओं में गोवंश सुरक्षित और स्वस्थ रहें, इसके लिए सरकार अच्छा खासा बजट खर्च कर रही है, लेकिन अफसरों की लापरवाही इस मंशा को पलीता लगाने का काम कर रही है। यही वजह रही कि बुधवार-गुरुवार को हुई भारी बरसात में मलीहाबाद तहसील के अहिडर गांव की एक ही गौशाला में आठ गोवंश की मौत हो गई। हालांकि ग्रामीण इस सरकारी दावे के खिलाफ सौ से ज्यादा मौतें होने का आरोप लगा रहे हैं।

बरसात खत्म होने पर शुक्रवार को अहिडर गांव की इस गौशाला में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से लेकर उप जिलाधिकारी तक पहुंचे। वहां उन्हें आठ पशुओं के शव मिले और बड़ी संख्या में पशु बीमार मिले। ग्रामीण मूलचंद व सुरेश ने कहा कि लापरवाही के कारण गौशाला मे 120-130 गौवंशों की मौत भूख व इलाज के अभाव मे हुई है। जिसे छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में एसडीएम नवीन चंद्रा का कहना है कि ग्रामीणों का अलग-अलग बयान है, लेकिन केवल आठ ही मौतें हुई हैं। बीमार पशुओं का इलाज करवाया जा रहा है। जिनकी सेहत में धूप निकलने के बाद सुधार दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button