बाराबंकी: गौशाला में पांच गोवंश की मौत, पूर्व विधायक ने राष्ट्रपति से कर दी ये बड़ी मांग
बाराबंकी। वर्तमान समय में सत्तासीन योगी सरकार के कार्यकाल में गोवंशीय पशुओं की हो रही दर्दनाक मौत सरकार के साथ-साथ प्रशासन की लापरवाह कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। ऐसी सरकार को राष्ट्रपति महोदय को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए उक्त बातें क्षेत्र के हसनपुर गांव में स्थित गौशाला में 5 दर्जन से अधिक हुई गोवंश पशुओं की दर्दनाक मौत की सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक राम मगन रावत ने कहीं।
गौरतलब है कि त्रिवेदीगंज क्षेत्र के हसनपुर गांव में बीते दिनों बारिश के चलते जलभराव के कारण तमाम पशुओं की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई थी इस घटना ने आम जनमानस को हिला कर रख दिया अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति एवं लचर व्यवस्था के चलते इन पशुओं की तड़प तड़प कर हुई मौत से आमजन आक्रोशित भी हैं शनिवार को पूर्व विधायक राम मगन ने अपनी टीम के साथ जिसमें वेद प्रकाश बाजपेई पंकज यादव ब्रजेश मिश्रा श्री प्रकाश द्विवेदी उदय नारायण दीक्षित आज शामिल थे के साथ मौका मुआयना किया।
पशुओं की यह दशा देख काफी भावुक स्वर में श्री रावत ने कहा कि यह प्रदेश में सत्तासीन वर्तमान सरकार की भ्रष्ट कार्य प्रणाली का नतीजा है उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मिलकर इस घटना पर दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग करेंगे फिलहाल इस घटना से जनता में जिम्मेदार लोगों के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।



