जालौन: बकरी चोरी का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, पिटाई से हुई मौत

जालौन। बकरी चोरी का विरोध करने पर बाइक सवार बकरी चोरों ने चरवाहे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रुप से चरवाहा घायल हो गया। मारपीट के दौरान अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बकरी चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पहले जिला अस्पताल फिर झांसी के लिए रिफर कर दिया।

जहां पर रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली कालपी क्षेत्र ग्राम लमसर निवासी अल्लू प्रसाद रविवार देर शाम को बकरियां चराने गया था। वह जोल्हूपुर हाइवे किनारे खेतों में बकरियां चरा रहा था। तभी बाइक सवार दो चोर मोली नट व पप्पू अहिरवार निवासी थाना भोगनीपुर आ पहुंचे और बकरियों को बाइक पर लादकर ले जाने लगे।

चरवाहे लल्लूप्रसाद ने विरोध किया। तो हाथापाई होने लगी। आक्रोशित चोरों ने चरवाहे के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया। हाथापाई व शोर सुन आसपास के ग्रामीण व चरवाहे आ गए और चोरों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जबकि घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। मौत की खबर चुनते पुलिस भी हरकत में आई और चोरों के ऊपर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Related Articles

Back to top button