मुख्यमंत्री योगी ने बाघंबरी मठ पहुंचकर महंत नरेन्द्र गिरि को दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को बाघंबरी मठ पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी। योगी मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे और सीधे बाघंबरी मठ पहुंचकर दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ की भव्यता, सुरक्षता, 13 अखाड़ों के बीच संवाद और समन्वय, आचार्य धर्माचार्यों के बीच बेहतर संवाद और सम्मान, इन सबको लेकर उन्होंने सुदंर प्रयास किया था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम था कि प्रयागराज कुंभ पहली बार वैश्विक मंच पर अद्भुत घटना के रूप में जाना जाता है। साधु समाज की समस्या हो, या धर्माचार्यों की समस्या, अखाड़ा परिषद के अंदर या मंदिर की समस्या। हर निर्णय में उनका सानिध्य और सहयोग मिलता था। योगी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ 2019 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित करने के लिए उनका सहयोग मिला था। मान-अपमान की चिंता किए बगैर प्रयागराज कुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए उन्होंने पूरा योगदान दिया था।

सीएम योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से हम सब परेशान हैं। संत समाज और प्रदेश सरकार की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि के लिए मैं खुद यहां आया हूं। ये हमारी आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है। अखाड़ा परिषद और संत समाज के सेवा जिस तरह से की वो अविस्मरणीय है।बता दें कि श्री गिरी के निधन की सूचना के बाद उनके अनुयाई उनके मठ पहुंच कर अंतिम दर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button