प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- देश के अन्नदाताओं से क्यों बात नहीं करते पीएम मोदी

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अन्नदाताओं से बात क्यों नहीं करते हैं। सोशल मीडिया में दिये बयान में उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन, जापान, पाकिस्तान जब जगह घूमने वाले प्रधानमंत्री देश के अन्नदाताओं की बात को क्यों अनसुना कर रहे हैं।

50 हजार की सहायता राशि नाकाफी

प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि कोरोना से संक्रमण का शिकार होकर मरने वाले लोगों के परिजनों को मात्र 50 हजार रुपये की सहयोग राशि देने का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देने वाली भाजपा सरकार संवेदनहीन होकर मृतकों के परिजनों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। कोरोना संक्रमित होकर मरने वालों के परिवार को 50 हजार की सहयोगी राशि नाकाफी है।

प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कांत पांडेय ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के इस दौर के साथ कोरोना काल मे बेरोजगार होकर पैदल चलकर अपनी नौकरी गंवाकर संक्रमित होने या सरकार की लापरवाही के चलते लाखों लोगों की जान चली गई है। केंद्र सरकार को नैतिकता के आधार पर कम से कम 5 लाख रुपये सहयोग राशि देने की तत्काल घोषणा करनी चाहिये।

अल्पसंख्यक कांग्रेस का संकल्प पत्र वितरण अभियान आज से

अल्पसंख्यक कांग्रेस 24 सितंबर से हर ज़िले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संकल्प पत्र वितरण अभियान की शुरुआत करेगी। 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर शुक्रवार को प्रत्येक विधान सभा की 6 बड़ी मस्जिदों में नमाज के बाद ये संकल्प पत्र बांटे जाएंगे। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि 6 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रांगण में हुए ऐतिहासिक परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में पारित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र को इस अभियान के तहत हर मुस्लिम मुहल्ले तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के 8432 मस्जिदों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान से 25 लाख लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा। सभी प्रदेश पदाधिकारी अपने प्रभार ज़िलों में रुक कर इसकी समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button