बाराबंकी: सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार
बाराबंकी। जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र में बीते दिनों किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नामजद दो आरोपितो को पुलिस ने आज धर दबोचा। मामले में नामजद एक अन्य आरोपित की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बीते दिनों उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही तीन युवकों पर खेत की रखवाली करने गई अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो खींचने का आरोप लगाया था ।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को असंद्रा थाने पर तीनों आरोपितो विपिन कुमार , अजय कुमार तथा अनूप कुमार उर्फ अनूपी के खिलाफ भादवि की धारा 376डी 506 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था ।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र के श्रीराम चौराहे पर बाहर जाने की फिराक में खड़े अजय कुमार तथा अनूप कुमार उर्फ अनूपी को धर दबोचा । मामले में नामजद तीसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।