यूपी: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन की हो सकती है गिरफ्तारी

लखनऊ। विवादित वीडियो वायरल होने के बाद सुखियों में आए वरिष्ठ आइएएस मोहम्मद इफि्तखारूद्दीन की मुसीबत बढ़ सकती है। एसआईटी की जांच के दायरे में आए इफ्तिखारुद्दीन को कभी भी गिरफ्तारी किया जा सकता है। अभी तक भेजी गई नोटिस का कोई जबाव नहीं आया है। जिन्हें एसआईटी कभी भी दफ्तर बुला सकती है।

उधर जांच में आए करीब 50 से अधिक वीडियो में धर्मांतरण और कट्टरता की बात करते हुए आईएएस अधिकारी नजर आ रहे हैं। जिसकों लेकर एसआईटी अध्यक्ष व डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा व उनकी टीम से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो समेत जांच में आए अन्य धार्मिक वीडियों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। प्रमाण मिलने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

हालांकि अभी उनकी अन्य गतिविधियों पर एसआईटी नजर गड़ाए हुए है। इसके साथ ही उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है जो लोग उनके आवास पर उनकी तकरीरें सुनने के लिए आया जाया करते थे। सूत्रों की माने तो वीडियो वायरल होने के पहले से ही उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष मोहम्मद इफि्तखारूद्दीन का दफ्तर का आना जाना बंद हो गया है। बताया यह भी जा रहा है कि उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button