रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, आठ अक्टूबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

लखनऊ। रेलवे प्रशासन डबल रेल लाइन के लिए अलीपुर द्वार मंडल के कोललग्राम गुमानी हट खंड पर नान इंटरलॉकिंग का काम करने जा रहा है। ऐसे में कई ट्रेनें निरस्त की गई है और वही कुछ बदले रूट बदलकर चलाई जाएंगी। पांच और छह अक्टूबर को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी बदले मार्ग रानीनगर-जलपाई गुड़ी-वाई लेग-मथाभंगा-न्यू कूच विहार के रास्ते चलेगी।

तीन अक्टूबर को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी भी रानीनगर-जलपाई गुड़ी-वाई लेग-मथाभंगा-न्यू कूच विहार के रास्ते आएगी। पांच अक्टूबर को लालगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ बदले मार्ग रानीनगर-जलपाई गुड़ी-वाई लेग-मथाभंगा-न्यू कूच विहार के रास्ते चलेगी।

अलग-अलग तारीखों में रद्द की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04076 आनंद विहार-नाहरलागुन तीन अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम चार अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 09709 उदयपुर-कामाख्या चार अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 04075 नाहरलागुन-आनंद विहार पांच अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी छह अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम छह अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 09710 कामाख्या-उदयपुर सात अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 05621 कामाख्या-आनन्द विहार सात अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 05622 आनंद विहार-कामाख्या आठ अक्टूबर को
ट्रेन नंबर 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी आठ अक्टूबर को

 

Related Articles

Back to top button