अपहृत किशोरी लौटी घर, पुलिस को घटना पर संदेह, जानें मामला

रायबरेली। जिले के थाना क्षेत्र के नया खेड़ा मजरे धुराई गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य पर कक्षा 11 की छात्रा का अपहरण कर उठा ले जाने का आरोप लगा है। पीड़िता छात्रा के लखनऊ से वापस आने के बाद आप बीती बताने के बाद उसके पिता ने थाने पहुंचकर क्षेत्र पंचायत सदस्य के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया मामला संदेहास्पद है।

पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि नया खेड़ा मजरे धुराई की किशोरी प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है जिसके साथ गांव का ही क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डू आये दिन छेड़छाड़ कर शादी का दबाव बनाता था। इस दौरान छात्रा के विरोध करने पर उसके पिता व छोटे भाई को जान से मार देने की धमकी दी गई। आरोप है कि बीती एक अक्टूबर को छात्रा के विद्यालय से वापस आते समय रास्ते में धमकाया। जिसके बाद छात्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी मां को दिया।

इसके बाद 2 अक्टूबर की सुबह जब छात्रा नित्यकर्म के लिए जा रही थी तभी रास्ते से गुड्डू ने उसे जबरन उठाकर लखनऊ ले गया। जहां वह कुछ सामान खरीदने लगा। तभी छात्रा कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आयी और घर आकर पूरी बात बताई वहीं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर मिली है। प्रारंभिक जांच में घटना झूठी निकली है। पीड़िता व अन्य से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button