यूपी: सिद्धार्थ नाथ ने अखिलेश की रथयात्रा पर कसा तंज, जानें क्या कहा?
लखनऊ। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिटने मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा के विजय रथ पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संकट और बाढ़ की विभीषिका के दौरान ड्राइंग रूम तक सीमित रहे अखिलेश यादव चुनाव निकट आते ही अब फाइव स्टार रथ से गरीब जनता से मिलने जा रहे हैं लेकिन जनता भी उनको एक बार फिर पैदल करने के इंतजार में बैठी है।
विजय रथ के दौरान अखिलेश यादव को ट्विटर की आनलाइन राजनीति से जमीनी हकीकत का भान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से जब कोरोना की महामारी प्रदेश में चरम पर थी तब सपा अध्यक्ष जनता के बीच जाने की बजाय ड्राइंग रूम में बैठकर आराम फरमा रहे थे। उनके कार्यकर्ता भी घरों में बैठे थे जबकि भाजपा के कार्यकर्ता इस संकट में भी जनता के बीच रहकर इलाज से लेकर हर संभव सहायता में दिन-रात लगे रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना पाजिटिव होते हुए भी दिन-रात कोरोना मरीजों के इलाज की एक-एक व्यवस्था की निगरानी कर दिशा निर्देश दे रहे थे। कोरोना से स्वस्थ होते ही मुख्यमंत्री हर जिलों में ताबड़तोड़ दौरा कर अस्पतालों में जाकर इलाज की समुचित व्यवस्था में लगे रहे।