जम्मू-कश्मीर: सेना को मिली बड़ी सफलता, शोपियां में तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की खुफिया सूचना मिलने के बाद शोपियां के तुलरान इमाम साहिब इलाके में सोमवार शाम तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गये हैं। पुलिस ने ट्वीट कर बताया की मारे गये तीनों आतंकवादी लश्कर से संबंधित थे। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि पुलिस ने कहा कि उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

कल आतंकी मुठभेड़ में 5 जवान हुए थे शहीद

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हुए तीन मुठभेड़ों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए, वहीं इस दौरान दो आतंकवादी भी ढेर कर दिए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिले पुंछ के सुरनकोट इलाके में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में सैनिक शहीद हो गए। सेना और पुलिस ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था।

Related Articles

Back to top button