बाराबंकी: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप, जानें मामला

बाराबंकी। जिला पंचायत सदस्यों ने एकमत होकर जिलापंचायत अध्यक्ष राजरानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पुरानी कार्य योजना पर पहली बैठक में प्रस्ताव होने के बावजूद दो दर्जन टेंडरो को निकाल कर करोड़ो रूपये की हेराफेरी किये जाने की आशंका जताने के बाद अध्यक्ष ने दो दिनों की मोलहत मांगी है। वही सदस्य अपनी मांगे नहीं पूरी होने की दशा में डीएम को ज्ञापन सौप कर आगामी 16 तारीख से धरने की चेतावनी दी है।

नवनियुक्त जिला पंचायत सदस्यों की पहली बैठक बीती 10 सितम्बर को जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, सांसद उपेन्द्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह और विधान परिषद सदस्य राजेश यादव समेत सभी विधायको की मौजूदगी में संपन्न हुई थी। जिसमें जारी हुए प्रस्ताव में पुरानी कार्य योजना को समाप्त किया जाना सुनिश्चित हो गया था। इसके बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने पुरानी कार्य योजना पर 22 टेंडर जारी लड़ दिये। इस विश्वासघात के होने की जानकारी सदस्यों को हुई तो पूरा खेल उनके सामने आ गया।

जिस पर अहमद शहेनशाह ने सभी सदस्यों को इस बात से रूबरू कराया तो सभी सदस्य एकमत हो गये और सभी की रजामंदी से बीती 7 अक्टूबर को राजरानी रावत को ज्ञापन सौंपते हुए पुरानी कार्य योजना पर निकाले गये टेंडरो को निरस्त किये जाने की मांग उठायी थी। लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिये जाने पर सदस्यों की आशंका ने अमलीजामा पहन लिया। सोमवार को तीन दर्जन सदस्यों ने जिला पंचायत सभागार में एकत्रित होकर अपना रोष प्रकट किया।

जिसके बाद 7 सदस्यों को बुलाकर राजरानी रावत ने उनसे दो दिन का समय माँगा है। देवा चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य शिव बहादुर वर्मा के साथ अभी सदस्यों ने जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह को ज्ञापन सौपा।. जिसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी जायज मांगे पूरी नहीं हुई तो 16 अक्टूबर से धरने पर बैठकर कड़ा विरोध करके भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आरपार कि लड़ाई लड़ेंगे।

ज्ञापन में जिला पंचायत के चतुर्थश्रेणी और अन्य कर्मचारियों को नेताओं और अधिकारियो के घर के काम करने पर रोक लगाये जाने की मांग उठायी गयी है। इस दौरान बलराज सिंह, प्रीति यादव, राम बरन वर्मा, नेहा सिंह, अभिषेक सिंह, शशि सिंह चक्खन लाल यादव, ओमप्रभा, ज्ञानमती, रामसिंह, उमेश चन्द्र, रामा देवी, राजेश और राजेश कुमार गौतम सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button