यूपी: सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य की परीक्षा का पर्चा आउट, एसटीएफ ने दो को पकड़ा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 में बड़ी धांधली सामने आई है। परीक्षा के बीच प्रयागराज में डॉ केएनकाटजू इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राम नयन द्विवेदी और अध्यापक अशोक तिवारी ने पर्चा आउट कर दिया। जिसकी भनक एसटीएफ को लग गई। इसके बाद एसटीएफ ने दोनों को धर दबोचा।
एसटीएफ के सीओ नवेन्दु सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य ने बेटी को पास कराने के लिए पेपर आउट कराया था। वाइस प्रिंसिपल आकाश खरे, प्रधानाचार्य का बेटा अनुग्रह उर्फ छोटू, बेटी आकांक्षा द्विवेदी और सॉल्वर वीरेंद्र कुमार फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपी अध्यापक अशोक तिवारी ने बताया कि सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर पेपर कक्षा में पहुंचा तो प्रधानाचार्य राम नयन के कहने पर उसकी फोटो खींच कर प्रधानाचार्य के बेटे अनुग्रह उर्फ छोटू और वाइस प्रिंसिपल आकाश खरे को भेज दी, जिससे वह सॉल्वर की मदद से प्रधानाचार्य की बेटी आकांक्षा का पेपर हल करा सकें। आकांक्षा भारत स्काउट्स एंड गाइड इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पेपर दे रही थी।