सीतापुर: फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर बाढ़ के पानी में ही अनशन पर बैठा किसान
सीतापुर। सकरन थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाके में शासन व प्रशासन द्वारा कोई मदद न किये जाने से नाराज एक किसान बाढ के पानी में अनशन पर बैठ गया। किसान का कहना है कि जब तक बाढ से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वह बाढ़ के पानी में ही बैठा रहेगा। सकरन क्षेत्र में आयी भीषण बाढ से हजारों एकड धान, उडद, गन्ने की फसलें पानी में बह गईं।
बाढ की विकराल विभीषिका झेल रहे किसानों के दर्द देखने के लिये न तो शासन व प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर आया और न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि किसानों के आंशू पोछने के लिये आये। जिससे गुस्साये ईरापुर नकैला गांव निवासी किसान बृजमोहन राजवंशी रविवार को बाढ के पानी में ही बैठ कर अनशन शुरू कर दिया।
बृजमोहन का कहना है कि जब तक किसानों की फसलों का मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक बाढ के पानी में अनशन जारी रहेगा। अनशन पर बैठे बृजमोहन के साथ एक दर्जन से अधिक ग्रामीण भी बाढ के पानी में मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।