कोरोना संकट पर वैक्सीन को लेकर अफवाह
विश्व स्तर की महामारी पर वैक्सीन को लेकर होड़ है पर अनिश्चितता बरकार
भारत सहित विश्व के लगभग 203 देश कोरोना महामारी की चपेट मे है स्वयं पर नियंत्रण रख जन मानस बस इंतजार कर रहा है दवा या वैक्सीन का पर हम 21 विसदी मे जिस तरह कंप्यूटर से सबकुछ इंसान की जगह रोबोट तो कहा है हम आज हमारी तकनीक एक वायरस ने बैठा दिया सबको घर मे.
अफवाहों का बाजार गर्म है जो पहले आएगा बाजी उसी की होंगी ये काम भारत करें ऐसी इक्छा 135 करोड़ भारत वासियो की है बाकी बस इंतजार है कुछ बूँद मिले और करोङो लोग इस महामारी से बचें.