सीतापुर: कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में निकाली पदयात्रा
सीतापुर। कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ’भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ’ प्रतिज्ञा पद यात्रा शहीद कैप्टन मनोज चौक से शुरू होकर हेमपुरवा, तरीनपुर, ऊंचा टीला, फत्तनसराय, कजियारा होते हुए कोट चौराहे पर सभा के पश्चात समाप्त हुई। शहर अध्यक्ष संतोष भार्गव कहा कि कांग्रेस सदैव जनता के हर वर्ग का ख्याल रख योजनाओं का निर्माण करती थी, जबकि मौजूदा सरकार सिर्फ अपने दो मित्रों के हितों को ध्यान में रख योजनाओं का निर्माण कर रही। जिसका असर सीधे महंगाई के रूप में जनता पर दिख रहा है।
महिला कांग्रेस की महासचिव शमीना शफीक ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा वो किया। कांग्रेस की ही सरकार थी, जिसने किसानों के हितों का ध्यान रख भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि अगर आज के हालातों को कोई बदल सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस ही है। इस पदयात्रा में राजकिशोर सिंह, आमोद मिश्रा, प्रेमलता शुक्ला, मिथलेश वैश्य, श्रीश शुक्ल आदि मौजूद रहे।