प्रियंका चोपड़ा ने सरेआम उड़ाया निक जोनस और उनके भाइयों का मजाक

नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा को लेकर पिछले दिनों से अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रही थीं। अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस के साथ उनकी शादी में खटपट को लेकर सोशल मीडिया में कयासबाजी की जा रही थी। ऐसे में नेटफ्लिक्स ने एक नया शो जोनस ब्रदर्स- फैमिली रोस्ट रिलीज किया। इस शो में कुछ जाने-माने कॉमेडियंस जोनस फैमिली के सदस्यों को रोस्ट कर रहे हैं।

इतना ही नहीं शो में तीनों जोनस भाइयों की पत्नियां भी पतियों की खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़तीं। प्रियंका चोपड़ा ने तो जोनस ब्रदर्स को ही निशाने पर लेते हुए उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर मजाक उड़ाया। जोनस ब्रदर्स- फैमिली रोस्ट एक कॉमेडी शो है। प्रियंका ने शो में कई बातों पर दिलचस्प टिप्पणी की। निक के साथ अपनी उम्र के लम्बे फासले के नफा-नुकसान पर प्रियंका ने कहा कि निक और मेरी उम्र में 10 साल का फर्क है। उन्होंने मुझे टिकटॉक का इस्तेमाल करना सिखाया और मैंने बताया कि एक्टिंग में कामयाब करियर कैसा दिखता है। मैं किसी को बेबीसिट नहीं करना चाहूंगी, मतलब कि किसी दूसरे से शादी कर लो।

Related Articles

Back to top button