कचरे के ढेर में फेंका नवजात का शव, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
बहराइच। ग्राम पंचायत कहराई में मंगलवार को कूड़े के ढेर पर एक नवजात का शव कुत्ते नोच रहे थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया है। नवजात के शव मिलने को लेकर लोग आपस में तरह तरह की चर्चा करते दिखे।कैसरगंज थाना अंतर्गत कहरई गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीण आवागमन कर रहे थे। तभी कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा देखा। शव को कुत्ते नोच रहे थे। आसपास के लोगों ने नवजात के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कूड़े के ढेर से बाहर निकाला। इसके बाद शव के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। लेकिन ग्रामीणों ने जानकारी से इंकार किया। लेकिन नवजात के शव मिलने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह तरह की बात कह रहे हैं। कोई लोक लाज तो कोई अन्य बात कह रहा है।