सहारनपुर: कोतवाली देवबंद में कोरोना का कहर
कस्बे में कोरोना कहर बनकर लोगों के सामने आने लगा है। शनिवार को आई लिस्ट में 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें इंस्पेक्टर कोतवाली देवबंद व तीन अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 763 पहुंच गया है, कोतवाली देवबंद के प्रभारी निरीक्षक सहित 46 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इनमें कोतवाली देवबंद का ही एक सिपाही के अलावा दो और पुलिसकर्मी भी हैं।कोतवाली में कोरोना की दस्तक के बाद आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली आकर पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे कोतवाली को दिन में कई बार सेनीटाइज कराया जा रहा है