रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे जेपी नड्डा सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री

अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच चुके हैं. सभी अतिथि देर शाम तक अयोध्या में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

अयोध्याः रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी मुख्यमंत्रियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. अयोध्या के पंचशील होटल में सभी अतिथियों ने अल्पाहार लेकर अयोध्या में दर्शन पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और गोवा के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे. इसके बाद करीब 12ः00 बजे जेपी नड्डा के नेतृत्व में विशेष विमान से 5 मुख्यमंत्री और 3 उपमुख्यमंत्री पहुंचे.


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे. अयोध्या के पंचशील होटल में अल्पाहार करने के बाद मुख्यमंत्रियों का दल प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन करने रवाना हो गया है. इसके बाद मां सरयू तट के किनारे सरयू मां का अभिषेक करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके अलावा राम की पैड़ी का भी सभी अतिथि अवलोकन करेंगे. कार्यक्रम के अगले चरण में करीब 4:00 बजे सभी मुख्यमंत्री भगवान श्री राम लला का दर्शन करने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे. इस धार्मिक यात्रा के अंतिम चरण में देर शाम बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सरयू तट के किनारे दर्शन और आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि राम नगरी अयोध्या में पहला ऐसा मौका है, जब एक साथ 8 राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. यहां फरवाही लोक नृत्य के जरिए कलाकारों ने अपने अंदाज में अतिथियों का स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button