27 दिसंबर को पीएम मोदी का हिमांचल दौरा, आसमान से ड्रोन रखेंगे नजर

मंडी। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे करने के अवसर पर मंडी के पड्डल मैदान में 27 दिसंबर को होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। आसमान से पांच ड्रोन से पुलिस व खुफिया एजेंसियां पड्डल मैदान व आसपास के क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी। इसके साथ ही सीसीटीवी सर्विलांस भी लगाया है। पड्डल मैदान में आसपास की ऊंची इमारतों पर शार्प शूटर को आधुनिक हथियारों के साथ तैनात कर दिया है। पांच किलोमीटर के एरिया पूरी तरह से नो फ्लागिंग जोन रहेगा। पड्डल मैदान के आसपास के सारे घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आसपास रहने वालों की भी जांच पड़ताल खुफिया एजेंसियों ने कर ली है। रैली के दौरान किसी को भी आसपास के चिन्हित ऊंचे भवनों के छत पर चढऩे नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा 1500 पुलिस जवान, होमगार्ड के 200 लोग, सीआईडी 200 लोग और 50 से अधिक पुलिस अधिकारी पूरे आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था व टै्रफिक व्यवस्था में तैनात किए हैं। इसके साथ एंट्री प्वाइंट पर मैटल डिटेक्टर, डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी आयोजन स्थल तैनात किया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में विशेष एसपीजी दस्ता तैनात रहेगा। उनके पंडाल के पास त्री स्तरीय सुरक्षा घेरों होगा। इसमें एसपीजी के बाद स्टेट सीआईडी और उसके बाद पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। सरकार की सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, प्रदर्शनी स्थल और प्रधानमंत्री के मंच के पास अधिकृत लोगों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button