पुलिस की गिरफ्त में आये दो शराब तस्कर
उन्नाव। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। सदर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही में 20 हजार लीटर शराब बरामद की गयी। मकान में हुई छापेमारी में काफी मात्रा में स्प्रिट, खाली गत्ते, बोतल, रैपर बरामद हुये। चुनाव वोटिंग से पहले पुलिस और आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने छापा मारकर 20 हजार लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित शराब बरामद की, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम पर आनन्द जायसवाल और अमित जायसवाल को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने छापेमारी में काफी मात्रा शराब के साथ स्प्रिट, खाली गत्ते, बोतल, रैपर बरामद किया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया की कोतवाली पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा लगभग 20 हजार लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित शराब बरामद हुई है, 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, इसके साथ ही काफी मात्रा में स्प्रिट, खाली गत्ते, बोतल, रैपर बरामद हुए हैं, लगभग 20 लाख रुपये इसका मूल्य आंका गया है, इसके पीछे और भी गहराई से जांच की जा रही है । एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा की चुनाव में खपाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है । इन्होंने अभी 10 दिन पहले किराये पर मकान लिया था, एक व्यक्ति का देशी शराब का ठेका है, उसकी जांच करवाई जा रही है, दुकान कैंसिलेशन की कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने बताया की एक व्यक्ति के नाम सरकारी देशी शराब का ठेका है, उसकी जांच करवाई जा रही है, दुकान कैंसिलेशन की कार्रवाई करवाई जा रही है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी टीम क्षेत्र प्रथम व थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नवीन मण्डी के पास चेकिंग के दौरान वैगनार कार से दो पेटी शराब करीब 90 पौवा दिवाना ब्राण्ड व 24670 रुपये सहित एक अभियुक्त आनन्द जायसवाल पुत्र पुष्पेन्द्र जायसवाल निवासी सिंधौली थाना सिंधौली जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ पर आनन्द ने अपने दोस्त अमित जायसवाल के एक किराये के मकान पर अवैध नकली शराब की बरामदगी व शराब बनाने के उपकरण के सम्बन्ध में बताया। अमित जायसवाल के किराये के मकान से भारी मात्रा में अवैध नकली देशी शराब, स्प्रिट, शराब बनाने के उपकरण, शीशियां, रैपर, बार कोड, क्यू आर कोड, सील , ढक्कन आदि बरामद किया गया।अभियुक्त अमित जयसवाल पुत्र रमेश उर्फ मुन्ना निवासी ललऊखेडा नई सराय थाना हसनगंज जिला उन्नाव उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।