इंस्टेंट ग्लो के लिए टमाटर का इस्तेमाल करती हैं दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली । बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण आज देश की सबसे पॉपुलर हस्तियों में से एक हैं। शादरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से फिल्म इंडस्ट्री में क़दम रखने वाली दीपिका न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि स्टाइल और खूबसूरती में भी आगे हैं।प्रोफेशनल तौर पर दीपिका ने अपने आपको कई बार साबित किया है, इसके अलावा वह अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। गाउन से लेकर साड़ियों तक, ऐसा कोई अटायर नहीं जो दीपिका एलीगेंस के साथ कैरी न कर सकें। जब बात आती है फैशन की तो आप दीपिका से प्रेरणा ले सकती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि दीपिका पादुकोण घरेलू स्किन केयर टिप्स पर भरोसा करती हैं।तो अगर आप घर पर इंस्टेंट ग्लो चाह रही हैं, तो आप भी दीपिका पादुकोण की इस टिप को फॉलो कर सकती हैं पिछले कई सालों में इस एक्ट्रेस ने हमें कई स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स दिए हैं। रोज़ाना सनस्क्रीन लगाने से लेकर नाइट-टाइम रुटीन फॉलो करने तक, दीपिका कई बार अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर कर चुकी हैं। अब आप उनका इंस्टेंट स्किन केयर हैक भी आज़मा सकती हैं। रौनक और दमकती त्वचा पाने के लिए दीपिका पादुकोण अपने चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल करती हैं।