ई – जेल लोक अदालत का आयोजन

गोण्डा। जनपद न्यायाधीश महोदय डॉ० दीपक स्वरूप सक्सेना के आदेश के अनुपालन में ई – जेल लोक अदालत का आयोजन श्री विवेक कुमार सिंह , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे तथा सुश्री सौम्या मिश्रा , द्वितीय अपर सिविल जज जू ० डि ० द्वारा किया गया।
इस वर्चुवल जेल लोक अदालत में कुल 10 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु नियत किया गया था , जिसमें से श्री विवेक कुमार सिंह , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे द्वारा 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय डॉ० दीपक स्वरूप सक्सेना के आदेश के अनुपालन में जिला कारागार गोण्डा में वर्चुवल मोड से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण श्री कृष्ण प्रताप सिंह , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा किया गया। वर्चुवल वार्ता के दौरान प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार गोण्डा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रातः कालीन विवरण के अनुसार सिद्धदोष / विचाराधीन बन्दियों की कुल सं०-875 है , जिसमें 786 पुरुष , 52 अल्पवयस्क तथा 37 महिला है। महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों की संख्या 05 है। अस्थायी कारागार में कुल 89 बन्दी निरुद्ध है । जिला कारागार गोण्डा में कुल 944 बन्दी निरूद्ध हैं। वर्चुवल वार्ता के दौरान प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार गोण्डा द्वारा यह भी बताया गया कि प्रातः कालीन नाश्ता दलिया , गुड , चाय तथा भोजन में रोटी , चावल , दाल उरद , राजमा व सब्जी आलू गरम साग दिया गया है। सायं कालीन भोजन में रोटी , चावल , दाल अरहर तथा सब्जी आलू , शलजम दिया जायेगा। सचिव द्वारा बन्दियों शुद्ध पेयजल एवं समुचित इलाज के साथ कोविड प्रोटोकाल का कडाई से अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि जेल के गेट पर कोविड प्रोटोकाल से लेकर सेनिटाइजर व मास्क रखा गया है। ठण्ड में बचाव हेतु गेट सेल के लिए अलाव होने की व्यवस्था के बावत भी जानकारी दी गयी।

Related Articles

Back to top button