सुल्तानपुर :पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा द्वारा आगामी त्यौहारो , कोविड -19 के संक्रमण/बचाव के तथा 05 अगस्त को अययोध्या भूमि पूजन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में पैदल गस्त कर हाटस्पाट व कन्टेमेन्ट जोन का भ्रमण किया गया डियुटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । लाउडहेलर के माध्यम से आगामी त्यौहार को आमजनमानस अपने घर पर रहकर ही मनाएगें, सामूहिक रुप में मनाने की इजाजत नही है। जनपद मे धारा-144 लागू है। जनता के लोगो को सामजिक दूरी का पालन करने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव के सम्बंध में जागरुक किया गया व मास्क का प्रयोग करे ।
अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलने हेतु अपील की गयी। आगामी त्यौहारो के मद्देनजर सभी धर्मगुरुओ से वार्ता कर उनको ब्रीफ किया गया तथा 05 अगस्त को अयोध्या भूमि पूजन कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद के बार्डर सील किये गये है व 10 अलग से बैरियर लगा कर पुलिस बल की डियुटी लगा दी गया है । इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 को0नगर मय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।