‘लॉक अप’ में ‘जेलर’ बनकर कैदियों पर अत्याचार करने आ रहे हैं करण कुंद्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के धाकड़ रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस शो के अबतक कई वीडियो और प्रोमो काफी चर्चा में रहे हैं। जेल के अंदर जहां कंगना का आतंक छाया हुआ है तो वहीं अंदर कैदी कुछ न कुछ हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब कंगना के जेल में एक खूंखार जेलर की एंट्री होने जा रही है। ये जेलर कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 15’ के फेमस कंटेस्टेंट करण कुंद्रा है। करण पूरी तरह से शो में एंट्री के लिए तैयार हैं। उनकी एंट्री को लेकर एक प्रोमो जारी किया गया है जो कि काफी चर्चा में बना है।कंगना के ‘लॉक अप’ का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस प्रोमो में करण कुद्रा की एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। प्रोमों में करण के हाथ में एक ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने हाथ में डंडा पकड़ रखा है। वहीं करण पूरी तरह से जेलर वाले फॉम में नजर आ रहे हैं। साथ ही वह जेल के कैदियों को लाइन पर लाने की बात कर रहे हैं।इस प्रोमो को करण कुंद्रा और एमएक्स प्लेयर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में करण पूरे टशन में दिखाई देते हैं। वह कहते हैं, ‘शराफत किस चिड़िया का नाम है लगता है ये सबको याद दिलाने का वक्त आ गया है। आ रहा हूं मैं क्वीन के इस बैड जेल में इन सबको लाइन पर लाने। असलिया का ये खेल तो अब शुरू होगा।’ इस वीडियो पर लगातार फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए यूजर करण की एंट्री पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। ​

Related Articles

Back to top button