एम एल सी चुनाव : प्रयागराज, कौशांबी के 33 बूथाें पर कल होगा मतदान
प्रयागराज । यूपी एमएलसी चुनाव 2022 इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए शनिवार 9 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें प्रयागराज और कौशांबी के 5102 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे। एमएलसी चुनाव का प्रचार गुरुवार की शाम से थम गया है। इसी के साथ ही मतदान कराने के लिए प्रशासन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन संकल्पित है। इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कई बूथों का निरीक्षण किया और कमियां दूर करने का निर्देश दिया। मतदान कराने के लिए आज शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।एमएलसी चुनाव मैदान में पांच प्रत्याशी लड़ रहे हैं। पर्चा भरने के बाद सभी वोटरों को साधने लगे हैं। सपा से वासुदेव यादव, भाजपा से केपी श्रीवास्तव के अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इसमें प्रयागराज और कौशांबी के प्रधान, बीडीसी मेंबर से लेकर सांसद तक मतदान करेंगे। मतदान के लिए दोनों जिलो में 33 बूथ बने हैं। मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार थम गया है।मतदान कराने के लिए आज शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत कार्यालय जसरा का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदेय स्थल पर बैरिकेडिंग, जनरेटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। महिलाओं के लिए मतदेय स्थल पर अलग से व्यवस्था कराने को कहा। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी केंद्रों पर पानी की उचित व्यवस्था रहेगी। इसके बाद डीएम ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय उरुवा का भी निरीक्षण किया। कहा कि मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ब्लाकों पर जनरेटर सहित अन्य व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, उपजिलाधिकारी मेजा विनोद पांडेय आदि थे।सपाइयों ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम से शिकायत किया कि कुछ अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, सभासदों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। प्रधानों को धमकी दी जा रही है कि ऐसा न करने पर जांच कराई जाएगी। फर्जी मामले में फंसाकर मकान को बुलडोजर चलवा देंगे। इसलिए यह लोकतंत्र के खिलाफ है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।



