गरीबों की सेवा करने का शौक है डाक्टर आर पी शर्मा को, अब इन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाए तो भी कोई बड़ी बात नहीं होगी
गाजियाबाद। लायक हुसैन। लंबे अर्से से हम भी देख रहे हैं और लोगों के मुंह से सुन भी रहे हैं कि गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित लगभग 30 वर्षों से अधिक समय हो चुका है और लगभग 20 वर्षों से मैं स्वयं ही देखता आ रहा हूं कि एक छोटा सा क्लीनिक खोलकर बैठे डाक्टर रामपाल शर्मा अगर किसी गरीब पर पैसा न हो तो भी वह इलाज करते हैं और तो और डाक्टर आर पी शर्मा दवाई भी अपने पास से ही दे देते हैं और इस बात को उस गरीब परिवार के मरीज से कहते भी हैं कि दवाई समय से लेना साथ ही कोई दिक्कत हो तो निसंकोच दोबारा आकर दिखा जाना ऐसा हमने स्वयं ही देखा है चूंकि हमारे पारिवारिक संबंधों के चलते हम अक्सर समय होने पर डाक्टर आर पी शर्मा के पास कुछ समय बिता लेते हैं और हम दोनों पड़ोसी भी हैं, आपको बता दें कि यह कोई झूठी कहानी या तारीफ नहीं है यह सच्चाई है जिसके लिए लोगों में अक्सर चर्चा भी सुनने के लिए मिलती है, खैर एक कहावत है कि जैसा बोओगे बैसा ही काटोगे तो यह कहावत यहां पर सटीक बैठती है।