एसएसपी मुनिराज ने चेकिंग पॉइंट्स पर लगे पुलिस बल को स्वयं किया चेक, साथ ही दिए थाना क्षेत्र में प्रभावी पैदल गस्त व चेकिंग के निर्देश
गाजियाबाद। लायक हुसैन। ( एक संदेश ब्यूरो ) आईपीएस मुनिराज के द्वारा थाना क्षेत्र कविनगर, सिहानीगेट, विजयनगर में अपराध की रोकथाम, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न पॉइंट्स पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग के लिए लगाए गए पुलिस बल को स्वयं ही पहुंच कर चेक किया, तथा पुलिस बल को सतर्कता के साथ प्रभावी चेकिंग करने एवं थाना क्षेत्र में बाजारों, बैंक, व्यापारी प्रतिष्ठानों, सर्राफ़ा दुकानों, संवेदनशील क्षेत्रों आदि जगहों पर पैदल गस्त व संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग के लिए दिशा निर्देश दिए।
![](https://eksandesh.org/wp-content/uploads/2022/04/150ebcc3-6795-46c5-ba22-d86c4372cf7f-1-1024x473.jpg)
आपको बता दें कि गाजियाबाद में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस विभाग काफी चिंतित है और इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें कि आईपीएस अधिकारी श्री मुनिराज जी की अभी हाल ही में गाजियाबाद एसएसपी तैनात हुए हैं वहीउंगली सबसे अधिक महत्व रखने वाली बात यह है कि श्री मुनिराज जी अपने कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करते और जिन-जिन जिलों में वह तैनात हुए उन जिलों में अपराधियों के हौसले पस्त हुए चूंकि जब बड़ा अफसर अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन कर रहे होते हैं तो जाहिर तौर पर उनके अधीनस्थ भी उसी क्रम में कार्य करने के लिए सतर्क हो जाते हैं।